हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल मार्केट कमेटी में धान खरीद घोटाला, सचिव समेत 29 के खिलाफ मामला दर्ज

करनाल मार्केट कमेटी में धान खरीद का घोटाला सामने आया है. मामले में मंडी सचिव और कुछ आढ़तियों के खिलाफ जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मामला दर्ज किया.

case registered against karnal anaj mandi secretary and aadhati in paddy scam
करनाल मंडी में हुआ धान घोटाला, मंडी सचिव सहित कई आढ़तियों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Nov 7, 2020, 6:00 PM IST

करनाल:जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मार्केट कमेटी करनाल के सेक्रेटरी सुंदर सिंह, उनके सहयोगी और कई आढ़तियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि जब उन्होंने करनाल अनाज मंडी में जांच की तो पाया कि मार्केट कमेटी करनाल द्वारा लगभग 20 हजार क्विंटल धान के फर्जी गेट पास काटे गए हैं. जिसके बाद करनाल मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

उधर इस मामले के प्रकाश में आते ही मार्केट कमेटी करनाल और इस कांड के आरोपियों में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कार्रवाई पूरी तरह से अमल में लाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

करनाल मंडी में हुआ धान घोटाला, मंडी सचिव सहित कई आढ़तियों के खिलाफ मामला दर्ज

ये हैं आरोप

सुंदर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए अपने स्तर पर धान खरीद से पहले कुछ प्राइवेट कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया था. बताया जा रहा है कि सुंदर सिंह के पास ऑनलाइन गेट पास काटने का पासवर्ड और संबंधित पिन कोड थे. जिसका गैर जिम्मेदाराना से इस्तमाल किया गया और यह फर्जीवाड़ा कर दिया गया.

पता चला है कि इस पूरे मामले की जांच को और तेज करते हुए यमुना बेल्ट के आसपास के गांव के किसानों के खेतों में कौन-कौन सी फसल लगाई गई थी. इसकी भी जांच की जा रही है. इसमें मंडी के कई आढ़तियों के भी नाम सामने आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बड़े स्तर पर मिलीभगत करके इस कांड को अंजाम दिया गया है. मामला बेहद गंभीर हो चुका है और सरकार के निर्देशों पर सख्त कार्रवाई करने के संकेत मिले हैं.

ये भी पढ़ें:'उपचुनाव का फायदा उठाने के लिए बीजेपी सरकार ने राम रहीम को दी गुपचुप पैरोल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details