हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंद्री के बड़ा गांव में कोरोना विस्फोट, 90 ग्रामीण कोरोना संक्रमित

ड्यूटी मैजिस्ट्रेट धर्मवीर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ा गांव बस स्टैंड के नजदीक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अभियान चलाया था. जिसमें स्थानीय लोगों और दुकानदारों के नमूने एकत्रित किए गए थे. इसमें ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

90 villagers corona positive Bada village
90 villagers corona positive Bada village

By

Published : May 10, 2021, 5:19 PM IST

करनाल: इंद्री के बड़ा गांव में कोरोना का कहर बरपा है. गांव के करीब 90 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. जिसकी वजह से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इस तरह से बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. गांव को चारों तरफ से 1 सप्ताह के लिए सील कर दिया है.

इस दौरान किसी भी व्यक्ति की गांव में एंट्री नहीं होगी और ना ही बड़ा गांव के लोगों को बाहर जाने की इजाजत होगी. जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी चीजों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.

इंद्री के बड़ा गांव में कोरोना विस्फोट, 90 ग्रामीण कोरोना संक्रमित

डयूटी मजिस्ट्रेट धर्मवीर ने कहा कि हमने 2 दिन पहले यहां पर डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए थे, जिसमें 50 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद अब प्रशासन अलर्ट हो गया. ड्यूटी मैजिस्ट्रेट धर्मवीर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ा गांव बस स्टैंड के नजदीक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अभियान चलाया था. जिसमें स्थानीय लोगों और दुकानदारों के नमूने एकत्रित किए गए थे. इसमें कुछ व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरा प्रशासन हरकत में आ गया.

पुलिस-प्रशासन ने पूरे गांव को किया सील

करनाल जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव के आदेश अनुसार बड़ा गांव को कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट धर्मवीर की मौजूदगी में कुंजपुरा थाना प्रभारी मुनीश शर्मा के द्वारा पुलिसकर्मियों सहित पूरे गांव के सभी मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई. गांव से बाहर जाने और अंदर आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. सभी बेरिकेड्स पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए व सभी आने-जाने वालों से पूरी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लॉकडाउन का नाम बदलने से क्या बदलेगा, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

इंद्री सीएचसी के एसएमओ डॉक्टर संदीप अबरोल ने बताया कि अब तक लगभग 1300 सैंपलिंग हो चुकी हैं. उन्होंने पॉजिटिव केसों के बारे में बताते हुए कहा कि अब तक कि जांच में लगभग 90 से ऊपर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं औऱ अभी आगे भी सैंपलिंग जारी है. जितने भी पॉजिटिव केस आएं हैं उन सभी के आस-पड़ोस व सम्पर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details