करनाल: इंद्री के बड़ा गांव में कोरोना का कहर बरपा है. गांव के करीब 90 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. जिसकी वजह से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इस तरह से बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. गांव को चारों तरफ से 1 सप्ताह के लिए सील कर दिया है.
इस दौरान किसी भी व्यक्ति की गांव में एंट्री नहीं होगी और ना ही बड़ा गांव के लोगों को बाहर जाने की इजाजत होगी. जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी चीजों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
डयूटी मजिस्ट्रेट धर्मवीर ने कहा कि हमने 2 दिन पहले यहां पर डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए थे, जिसमें 50 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद अब प्रशासन अलर्ट हो गया. ड्यूटी मैजिस्ट्रेट धर्मवीर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ा गांव बस स्टैंड के नजदीक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अभियान चलाया था. जिसमें स्थानीय लोगों और दुकानदारों के नमूने एकत्रित किए गए थे. इसमें कुछ व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरा प्रशासन हरकत में आ गया.