हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में 6867 लाभार्थियों ने उठाया आयुष्मान भारत योजना का लाभ

करनाल में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1 लाख 185 कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा हैं. अब तक सरकारी और निजी अस्पतालों में 6867 लाभार्थी 23 करोड़ 85 लाख रुपये के निशुल्क इलाज के खर्च का लाभ उठा चुके हैं.

Ayushman Bharat scheme karnal
करनाल में 6867 लाभार्थियों ने उठाया आयुष्मान भारत योजना का लाभ

By

Published : Feb 20, 2021, 9:44 PM IST

करनाल: आयुष्मान भारत योजना के तहत करनाल में कुल 45 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें 9 सरकारी और 36 निजी अस्पताल शामिल हैं. इस योजना के तहत अब तक करनाल में 1 लाख 15 हजार परिवारों के 1 लाख 185 कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा हैं. अब तक सरकारी और निजी अस्पतालों में 6867 लाभार्थी 23 करोड़ 85 लाख रुपये के निशुल्क इलाज के खर्च का लाभ उठा चुके हैं.

ज्यादा जानकारी देते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में अब तक 1828 क्लेेम यानी लाभार्थियों का इलाज किया गया है, जबकि जिले के नागरिक अस्पताल की ओर से 664 व्यक्तियों का इलाज किया गया है. निजी अस्पतालों में रामा सुपर स्पेशिलिटी और क्रिटीकल केयर अस्पताल की ओर से इस अवधि में 4375 गरीबों का इलाज किया गया है.

ये भी पढ़िए:करनाल NDRI का शोध: संगीत से तनावमुक्त होते हैं पशु, देते हैं ज्यादा दूध

क्या है आयुष्मान भारत योजना:
आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है. मोदीकेयर के नाम से मशहूर ये योजना वास्तव में देश के गरीब लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है. इसके तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है. 25 सितंबर 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर इसे देशभर में लागू किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details