कैथल: प्रदेश में महिलाओं के प्रति प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कैथल से सामने आया. जहां इंसाफ ना मिलने पर एक महिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गई और इंसाफ ना मिलने पर अनशन पर बैठे रहने की बात कही.
महिला ने बताया कि वो सुबह से भूखी प्यासी बैठी है. उसके साथ उसका पूरा परिवार अनशन पर बैठा है, लेकिन कोई अधिकारी उससे मिलने तक नहीं आया. महिला का कहना है कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलती वो अनशन से नहीं हटेगी. महिला का कहना है जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाती, तब तक ना वो खाना खाएगी और ना ही पानी पीएगी.
महिला ने बताया कि प्रशासन की ओर से उसको कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला. अधिकारी कहते हैं कि करनाल चली जाओ. दरअसल मामला ये है कि महिला का जेठ उसको 11 साल से परेशान कर रहा है. जिस पर महिला ने पुलिस को दुष्कर्म की शिकायत दी थी.
ये भी पढ़ें:-करनाल में चोर हुए एक्टिव, रात के समय होंडा सिटी गाड़ी चुराकर फरार
पुलिस ने एक बार महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था, लेकिन बाद में दबाव के चलते केस रफा-दफा कर दिया गया. जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो पीड़िता परिवार के साथ पुलिस के पास गई. फिर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद वो एसपी ऑफिस में अनशन पर बैठ गई.