कैथल: इस बोली के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया.बोली उपमंडल अधिकारी और नपा सचिव सुशील कुमार की देख-रेख में संपन्न हुई.
500 एकड़ कृषि योग्य भूमि को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन
नगर पालिका चीका 500 एकड़ कृषि योग्य भूमि को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया.
मौके पर डीएसपी गुहला प्रमोद कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे . जानकारी देते हुए गुहला उपमंडल अधिकारी ने बताया कि आज नगर पालिका कॉन्फ्रेंस हॉल में कृषि योग्यभूमि को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया.
उन्होंने ने बताया कि ये बोली नगरपालिका चीका के द्वारा हर साल करवाई जाती हैं, जिसमे इस बोली में किसानों से 1 एकड़ भूमि को 1 साल के लिए से ठेके पर दिया जाता है. कुछ नियम व शर्ते होती और खुली बोली होती है कोई भी व्यक्ति आकर कृषि योग्य भूमि को छुड़वा सकता है.