कैथल:बॉक्सिंग विश्व कप में कैथल की होनहार मुक्केबाज मनीषा मौण ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है. मनीषा ने अपने पूरे परिवार सहित कैथल का नाम रोशन किया है. ईटीवी भारत की टीम मनीषा के घर पहुंची और उनके माता-पिता से बात की.
'बेटी ओलंपिक में भी गोल्ड लाएगी'
पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि मनीषा बचपन से खेलों में आगे रही थी. हमेशा से मनीषा को मुक्केबाजी का शौक था. आज हम मनीषा की कामयाबी पर गर्व करते हैं. उन्होंने कहा कि मनीषा ने बॉक्सिंग विश्व कप में गोल्ड मेडल जीता है और हमें उम्मीद है कि मनीषा टोक्यो ओलंपिक खेलेगी और वहां भी देश के लिए स्वर्ण पदक लाएगी.
मनीषा मौण के परिवार से खास बातचीत, देखें वीडियो मनीषा की मां उषा देवी ने कहा कि वो अपनी बेटी की कामयाबी से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि मनीषा मेहनती लड़की है और बॉक्सिंग उसके लिए सब कुछ है. मनीषा बचपन से ही बॉक्सिंग कर रही है. घर में मेडल रखने की जगह भी कम पड़ गई है. उन्हें उम्मीद है कि मनीषा ओलंपिक में भी गोल्ड लाएगी.
मनीषा मौण की मुख्य उपलब्धियां
- अप्रैल 2019 में थाईलैंड में हुई एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक
- 2018 में हुई आईबा ओपन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल
- 2019 में हुई आईबा ओपन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल
- 2019 में दिल्ली में हुई बिग बाउट प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल
- नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में करीब 20 गोल्ड जीत चुकी हैं
- 2020 बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल
ये भी पढे़ं-कैथल की मनीषा मौण ने बॉक्सिंग विश्व कप में जीता गोल्ड