कैथल: बॉक्सिंग विश्व कप में कैथल की होनहार मुक्केबाज मनीषा मौण ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है. ये बॉक्सिंग विश्व कप में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पूर्व पुरुष वर्ग की बॉक्सिंग में रोहतक के अमित पंघाल ने भी सोने पर कब्जा किया है. जैसे ही मनीषा ने गोल्ड मेडल जीता तो उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
गौरतलब है कि वर्तमान में कैथल को बॉक्सिंग का गढ़ कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. मनीषा मौण इससे पूर्व करीब 25 से 30 नेशनल और इंटरनेशनल मेडल अपनी झोली में डाल चुकी हैं.
ये भी पढे़ं-विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड के बाद बेटे से घर वालों को ओलंपिक में स्वर्ण की उम्मीद
मनीषा मौण के कोच ने बताया कि उन्हें शुरू से ही ये भरोसा था कि मनीषा देश के लिए खेलेगी और स्वर्ण पदक जरूर लाएगी. गरीब किसान की बेटी मनीषा मौण प्रदेश और देश की दूसरी लड़कियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनकर सामने आई हैं.
मनीषा मौण की मुख्य उपलब्धियां
- अप्रैल 2019 में थाईलैंड में हुई एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक
- 2018 में हुई आईबा ओपन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल
- 2019 में हुई आईबा ओपन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल
- 2019 में दिल्ली में हुई बिग बाउट प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल
- नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में करीब 20 गोल्ड जीत चुकी हैं