हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: गंदे पानी की निकासी से परेशान ग्रामीणों ने BDPO दफ्तर पर जड़ा ताला

कैथल गांव बाबा लदाना में पिछले छह महीने से गंदे पानी की निकासी से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर जींद रोड स्थित बीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर जोरदार हंगामा किया.

BDPO office locked
बीडीपीओ कार्यालय पर जड़ा ताला

By

Published : Feb 10, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 12:50 PM IST

कैथल: जिले के गांव बाबा लदाना में पिछले छह महीने से गंदे पानी की निकासी से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर जींद रोड स्थित बीडीपीओ कार्यालय पहुंच कर जोरदार हंगामा किया. जहां बीडीपीओ नहीं मिलने से नाराज होकर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया गया.

ग्रामीणों ने गांव के सरपंच, ग्राम सचिव और बीडीपीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों ने कहा कि छह महीने से गंदा पानी गांव के मुख्य चौराहे पर जमा हो जााता है. जिससे गांव को लोगों को आने जाने में परेशानी होती है. लेकिन न तो गांव का सरपंच सुनवाई कर रहा है और न ही अधिकारी गंदे पानी में से लोग आने-जाने को मजबूर हैं.

छोटे बच्चों और बुजुर्गों को तो और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में कई बार अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में पानी निकासी न होने से गंदा पानी गलियों में ही जमा रहता है. इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे बीमारियां गांव में फैल रही हैं.

ये भी पढ़े :किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के युवाओं ने बनाया इमरजेंसी 100 गाड़ियों का काफिला

गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में विकास कार्यों के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. गांव में डेरा बाबा राजपूरी का ऐतिहासिक स्थान है, यहां भी गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है. जिससे पूजा-अर्चना के लिए आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत आती है. ग्रामीणों ने कहा कि तब तक ताला नहीं खोलेगा. जब तक गांव में पानी की निकासी का स्थाई समाधान नहीं होगा.

Last Updated : Feb 10, 2021, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details