हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथलः लॉकडाउन ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, फसल कटाई को लेकर चिंता में किसान

किसानों की फसल पककर कटने के लिए तैयार है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से किसानों को ना तो मजदूर मिल रहे हैं और ना ही कृषि यंत्रों को लेकर किसान सड़क पर निकल सकता है. जिसके चलते फसल कटाई को लेकर किसान चिंतित है.

Kaithal Lockdown creat farmers' problems, farmers worried about harvesting
Kaithal Lockdown creat farmers' problems, farmers worried about harvesting

By

Published : Mar 31, 2020, 5:36 PM IST

कैथलः कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर पूरे भारत में 21 दिन के लिए लॉकडाउन है. जिसके चलते पूरे देश में कामकाज ठप है. अगर हम बात करें कृषि क्षेत्र की तो गेहूं और सरसों की कटाई किसानों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. खेतों में गेहूं और सरसों की फसल पक तक तैयार है जिसके चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं.

लॉकडाउन ने बढ़ाई किसानों की परेशानी

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में धारा 144 लागू है. जिसमें कई लोग एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते हैं और ना ही बाहर सड़कों पर आ सकते हैं. इसी वहज से किसानों की परेशानी और बढ़ गई है. क्योंकि किसान अकेला फसल काट नहीं सकता है और अगर मजदूरों से काम कराया जाए तो कई मजदूरों की जरूरत पड़ेगी. किसान अगर कृषि उपकरण से अपनी फसल काटे तो उसके लिए भी उनको सड़क पर निकलना पड़ेगा, क्योंकि काम में लेने से पहले कृषि उपकरण की मरम्मत करनी पड़ेगी और फसल कटने के तुरंत बाद उसे बेचने के लिए अनाज मंडी जाना पड़ेगा. अगर मंडी में खरीद होती है तो वहां किसानों की भीड़ हो जाएगी और सरकार ने भीड़ ना होने देने के लिए ही लॉकडाउन किया है.

कैथलः लॉकडाउन ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, फसल कटाई की चिंता में किसान

सरकार से राहत देने की अपील

किसानों का कहना है कि उनकी गेहूं की फसल पूरी तरह से पक के तैयार है, जिसकी एक हफ्ते बाद कटाई चालू हो जाएगी. अपनी समस्याओं को लेकर किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से राहत देने की अपील की है. किसानों का कहना है कि बेमौसम बरसात के चलते उनकी आधी फसल खराब हो चुकी है. अगर अब भी समय पर कटाई नहीं होती है, तो पूरी फसल तबाह हो जाएगी और उनकी 6 महीने की कमाई खत्म हो जाएगी.

किसानों के साथ जुड़े हैं खेतिहर मजदूर

किसानों का कहना है कि खेती के काम से सिर्फ उनका ही गुजारा नहीं चलता. उससे जुड़े मजदूर भी गांव में होते हैं, जिनका अनाज भी इन किसानों के खेतों से ही जाता है. ऐसे में किसानों ने सरकार से लॉकडाउन में राहत की मांग की है ताकि वो अपनी फसल आसानी से काट और बेच सकें.

ये भी पढ़ेंः-लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details