हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला और बीजेपी पर बरसे जय प्रकाश

जय प्रकाश ने कहा कि जींद उप-चुनाव में रणदीप सुरजेवाला की हार का उन्हें दुख है. वहां सुरजेवाला नहीं बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई है.

jai Prakash

By

Published : Feb 10, 2019, 1:44 AM IST

Updated : Feb 10, 2019, 7:39 AM IST

कैथलः कलायत से निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने अभय चौटाला के आरोपों पर पलटवार किया है. वहीं जेपी ने कहा कि वर्तमान राजनीति में हर पार्टी में टिकट के इतने दावेदार हो गए हैं कि एक को मिलने के बाद बाकी दावेदार उनके कांधिए का फर्ज अदा करते हैं.

विधायक जयप्रकाश पर अभय चौटाला ने आरोप लगाया था कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने दुष्यंत चौटाला की मदद की थी और बाद में दुष्यंत ने विधानसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशी माजरा की बजाए जयप्रकाश की मदद की थी. इसको लेकर जयप्रकाश ने कहा कि यदि ऐसा था तो रामपाल माजरा ने उसी समय विरोध क्यों नहीं किया.

जेपी ने कहा कि माजरा को 2009 की बात याद रखनी चाहिए, जब चर्चाएं थीं कि जेपी ने माजरा को वोट दिलवाए हैं. वे तब क्यों नहीं बोले? जींद उप-चुनाव में रणदीप सुरजेवाला की हार का उन्हें दुख है. वहां सुरजेवाला नहीं बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई है. सुरजेवाला के पार्टी के ही नेताओं पर भितरघात के आरोप पर उन्होंने कहा कि भितरघात के आरोप वे किस पर लगा रहे हैं, वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते, क्योंकि उनके पास इस बारे में कोई फोन नहीं आया है. लेकिन उनकी रणदीप के साथ कोई गलतफहमी नहीं है. वहीं उनके चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कलायत से ही वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

पढ़ें-किसान, मजदूरों और बेरोजगारों को कांग्रेस से जोड़ेगा चलो पंचायत अभियान!


Last Updated : Feb 10, 2019, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details