हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग फिर हुई तेज, जाट आरक्षण समिति ने न्याय यात्रा की रवाना

कैथल के गुहला में जाट आरक्षण को लेकर फिर मांग तेज हो गई है. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने गांव भागल भजन से हरी झंडी दिखाकर भाईचारा न्याय यात्रा को रवाना किया.

jaat leaders meet in kaithal to discuss jaat reservation
हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग फिर हुई तेज

By

Published : Jan 24, 2020, 7:51 PM IST

कैथल: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. समिति ने जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान कोटडा और जिला प्रधान प्रवीण कछियाणा ने भाईचारा न्याय यात्रा को हल्का गुहला के गांव भागल से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया.

कैथल के प्रत्येक विधानसभा में पहुंचेगी यह यात्रा: जाट नेता
जाट नेता प्रवीण किछाणा ने कहा कि हरियाणा में 2016 में खराब हुए सामाजिक ताने-बाने को दुरुस्त करने के लिए जिला कैथल के प्रत्येक विधानसभा में यह यात्रा पहुंचेगी और प्रत्येक प्रतिनिधियों से मिलेगी.

हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग फिर हुई तेज

आंदोलन के दौरान लोगों पर हुए मुकदमे वापस लेने की कि जाएगी मांग
जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष प्रवीण कछियाना ने कहा कि यह यात्रा 18 जनवरी से रोहतक के जसिया से शुरू हुई थी. जिसका समापन 22 फरवरी को सोनीपत जिले के लाठ जोली गांव में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमारी मांग केंद्र और प्रदेश में आरक्षण आंदोलन के दौरान हमारे लोगों पर हुए मुकदमे को वापस करवाना और आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के आश्रितों को नौकरी दिलवाना है.

इसे भी पढ़ें: जाट आरक्षण पर बीरेंद्र सिंह: दोबारा से नया बिल बनाकर 6 जातियों को आरक्षण दे सरकार

उन्होंने कहा कि जिला सोनीपत के लाठ जोली गांव में एक बड़ी रैली भी आयोजित की जाएगी. जिसमें जाट समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेंगें. उन्होंने कहा कि सरकार के मांगे न मानने पर कठोर फैसले लेने का निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान लोगों ने सरकार में मौजूद समाज के नेताओं के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त किया और उनपर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details