हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छात्राओं ने प्रिंसिपल से कहा टीचर कम हैं, प्रिंसिपल ने कहा,'सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार है'

चीका के राजकीय कन्या महाविद्यालय में टीचर्स की भारी कमी है. छात्राओं का कहना है कि यहां 20 टीचर्स की जरुरत है, लेकिन अभी यहां सिर्फ 10 टीचर्स से काम चलाया जा रहा है.

student protest

By

Published : Sep 3, 2019, 9:39 PM IST

कैथलःचीका के राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं टीचर्स की मांग को लेकर आज सड़कों पर उतर आईं. उनका कहना था कि यहां टीचर्स की भारी कमी है और अब तो 5 और टीचर यहां से चले गए हैं, अब पढ़ाई कैसे होगी.

'सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार है'
छात्राओं ने कहा कि जब हम अपनी शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार है. प्रिंसिपल के इस बयान के बाद छात्राओं का गुस्सा और बढ़ गया. इसके बाद छात्राओं ने प्रशासन के साथ-साथ हरियाणा सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

कॉलेज में ये हैं समस्याएं

  • 20 टीचर की जगह केवल 10 टीचर
  • बस ड्राइवर छात्राओं को बैठाते नहीं
  • पीने के पानी की भी समस्या
  • खेलने के लिए मैदान नहीं है
    क्लिक कर देखें वीडियो.

छात्राओं का अल्टीमेटम
छात्राओं ने प्रदर्शन के बाद प्रिंसिपल और प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर दो दिन में उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो चीका के मेन चौक पर जाकर प्रदर्शन करेंगी.

क्या कहा कॉलेज प्रशासन ने ?
इस पूरे मामले पर जब प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की गई तो पता चला कि वो कहीं बाहर गए हैं. जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शन सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल साहब टीचर्स की कमी को लेकर ही आला अधिकारियों से बात करने गए हैं और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details