हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईंट भट्ठा संचालकों पर NGT की गिरी गाज, 6 भट्ठों का लाइसेंस सस्पेंड

जिले में पर्यावरण को लेकर एनजीटी ने सख्त तेवर दिखाए हैं. संरक्षण नियमों की अवहेलना के आधार पर 6 भट्ठों के लाइसेंस कैंसल हो गए हैं.

6 भट्ठों का लाइसेंस सस्पेंड

By

Published : Feb 13, 2019, 2:53 PM IST

कैथल: हरियाणा राज्य में 1200 ईंट भट्ठों को अनुमिति देने को लेकर संघर्ष करती आ रही राज्य ईंट भट्ठा एसोसिएशन के सामने नई मुश्किलें खडी हो गई हैं.

6 भट्ठों का लाइसेंस सस्पेंड

नियमों की अनदेखी संचालकों पर पड़ी भारी
पर्यावरण संरक्षण में अनियमितता बरतने वाले भट्ठा संचालकों के खिलाफ खाद्य आपूर्ति नागरिक नियंत्रक विभाग सख्त हो गया है. जांच के दौरान अनियमितता बरतते पाए गए कैथल जिले के 6 भट्ठों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं इन संचालकों पर लापरवाही बरतने के लिए FIR भी दर्ज हो सकती है.

इन 6 ईंट भट्ठों के लाइसेंस किए गए सस्पेंड

  • स्वामी भट्ठा ट्रेडिंग कोल
  • भारत बिकर्स, क्योड़क
  • मित्तल ट्रेडिंग कंपनी, उकलाना
  • जगत गुरु ब्रह्मानंद भट्ठा कंपनी, हाबड़ी
  • जगदंबा भट्ठा, फरल
  • कृष्ण मुरारी भट्ठा कंपनी, शिमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details