कैथल: केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं हरियाणा में इन कृषि कानूनों को लेकर किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान सड़कें जाम कर रहे हैं और सरकार के नुमाइंदों का लगातार विरोध कर रहे हैं.
इसी कड़ी में सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें किसान उपमुख्यमंत्री के पोस्टरों को फाड़ कर अपना विरोध जता रहे हैं. उनपर किसानों के साथ धोखा करने के आरोप लगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि चौधरी देवीलाल के परिवार से होते हुए भी उन्होंने इस किसान विरोधी कानून का समर्थन किया है.
चीका में होने वाले दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का किसानों ने पोस्टर फाड़कर जताया विरोध गौरतलब है कि मंगलवार को गुहला चीका में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री व जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला विकास कार्यों का शिलान्याश करेंगे, लेकिन उससे पहले ही चीका में लगाए गए उनके पोस्टरों को किसानों ने उखाड़ कर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है.
बता दें कि, इससे पहले भी दुष्यंत चौटाला के कई कार्यक्रमों को विरोध के चलते रद्द करना पड़ा था. कई बार ये खबरें सुर्खियां बनी हुई थी. जहां भी दुष्यंत चौटाला व सरकार के नुमाइंदों का कोई कार्यक्रम होता. किसान अपना विरोध जताने के लिए पहुंच जाते. हालांकि मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं गुहला चीका प्रशासन द्वारा भी कार्यक्रम को लेकर पूरे बंदोबस्त कि गए हैं.
ये भी पढ़ें:वजूद बचाने के लिए तो नहीं छोड़ा अकाली दल ने राजग का साथ