कैथल:केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ हरियाणा के किसानों ने ऐलान-ए-जंग का बिगुल बजा दिया है. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि विधेयकों का हरियाणा में ही नहीं पूरे भारत में विरोध हो रहा है. कैथल में भी किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने रविवार को कैथल के तितरम चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 156 को जाम कर दिया और सरकार से इन किसान विरोधी कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग की.
किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान होशियार गिल ने बताया कि जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती. तब तक वो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहेंगे. क्योंकि ये विधेयक किसान विरोधी हैं. जिसका सभी किसान विरोध कर रहे हैं. अगर सरकार इन विधेयकों को लागू करती है तो किसान एक मजदूर की तरह हो जाएगा.