हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा परिवार पर बरसे रामबिलास शर्मा, बोले- अब बंद होगी बाप, बेटा एंड कंपनी

रविवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा कैथल एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा.

रामविलास शर्मा, शिक्षा मंत्री

By

Published : May 26, 2019, 6:55 PM IST

कैथल:हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रविवार को हुड्डा परिवार पर जमकर निशाना साधा. जब पत्रकारों ने उनसे हुड्डा के कांटे वाली बात की तो उन्होंने कहा कि हम जींद में मिढा जी का नॉमिनेशन भरवा कर बाहर निकले थे तभी हमें वह मिल गए तो वह बात हो गई, लेकिन बाप बेटा एंड संस कंपनी हरियाणा में अब बंद होने वाली है. उन्होंने कहा कि अब यह कंपनी हरियाणा में और नहीं चलने वाली.

क्लिक कर देखें वीडियो

हरियाणा सरकार में मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि जो हादसा सूरत में हुआ है वह बहुत निंदनीय है और हमने भी अपने विभागों को आदेश दे दिए हैं कि वह भी सभी कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करें. उन्होंने बताया कि निरीक्षण करने के बाद कई कोचिंग सेंटरों में खामियां पाई गई हैं. रामबिलास शर्मा ने ये भी कहा कि जो बिना परमिशन के चल रहे हैं. सभी को बंद कर दिया जाएगा ताकि किसी की जान को खतरा ना बने.

क्लिक कर देखें वीडियो

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास 18,000 ऐसे स्कूलों की लिस्ट आई है, जिनकी हालत जर्जर हो चुकी है. हम उनकी मरम्मत करवाने का काम करेंगे. ताकि बच्चों के साथ किसी तरह का कोई हादसा ना हो.

साथ ही उन्होंने अध्यापकों के स्थानांतरण के बारे में कहा कि स्थानांतरण की प्रक्रिया पहले भी हमने ऑनलाइन की थी और अब भी छुट्टियों के दौरान प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें जिस भी अध्यापक को स्थानांतरण करना होगा. वो ऑनलाइन अप्लाई करके स्थानांतरण करवा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details