हरियाणा

haryana

हरियाणा में फिर एक्टिव हुई ED, इस बार टारगेट पर व्यापारी

By

Published : Aug 18, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:24 PM IST

हरियाणा में इन दोनों प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की रेड का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को ईडी की टीम ने कैथल में व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की.

ed raid on businessman in kaithal
ed raid on businessman in kaithal

कैथल: हरियाणा में कांग्रेस नेताओं और व्यापारियों पर ईडी की रेड जारी है. शुक्रवार को कैथल की चीका अनाज मंडी में ED ने व्यापारी के ठिकानों पर रेड की. ये रेड सुबह करीब 8 बजे से चल रही है. चीका में एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर ये रेड की गई है. बताया जा रहा है कि व्यापारी आढ़त का काम करता है. इसके अलावा वो एक सॉल्वेंट का प्लांट भी चला रहा है. व्यापारी की शहर में 2 कोठियां भी बताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- ED Raid In Haryana: हरियाणा में कांग्रेस नेताओं के करीबी खनन कारोबारियों के घर ED की रेड, इन जिलों में चली छापेमार कार्रवाई

ED टीम के सदस्य रेड के दौरान दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि टीम ने ये छापामारी पूर्ण चंद छज्जू राम की फर्म की 4 अलग-अलग जगहों पर की है. ED की करीब 12 टीमें सुबह 8 बजे ही फर्म के चार ठिकानों पर पहुंच गई थी. ED की इस रेड का नेतृत्व सहायक निदेशक विजेंद्र दलाल कर रहे हैं. निदेशक ने कहा कि फर्मों के अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर उनकी टीमों की जांच लगातार जारी है.

इससे पहले ईडी की टीम सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा के गुरुग्राम स्थित घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी. इसके अलावा हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की. इसके बाद ईडी की टीम ने कांग्रेस नेताओं के कुछ करीबियों पर हिसार, भिवानी, करनाल और यमुनानगर जिलों में करीब 6 ठिकानों पर छापेमारी की. राजनीतिक रसूख रखने वाले करीब 6 खनन कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की.

Last Updated : Aug 18, 2023, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details