कैथल: भारत में कोरोना लगातार फैल रहा है. देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में हरियाणा सरकार की ओर से भी पूरे प्रदेश को सैनिटाइज कराया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. कैथल में कांग्रेस की ओर से चार्ली टोर्नेडो नाम की मशीन मंगवाई गई है, जो 1 मिनट में 80 लीटर पानी में मिक्स हुई दवाई का छिड़काव करती है.
कैथल में कांग्रेस नगरपालिका के सहयोग से इस मशीन के जरिए जिले को सैनिटाइजर करना रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल के पूर्व विधायक रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि ये मशीन हरियाणा में एतलौती मशीन है. उन्होंने बताया कि इम मशीन के टैंक में कई दवाइयों का मिश्रण होता है. इस टैंक में 1500 लीटर पानी आता है, जो 2 से 3 दिन में ही पूरे शहर को सैनिटाइज कर सकती है.