कैथल: कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी. इस मौके पर सांसद नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2022 तक भारत में सभी के सिर पर उनके घर की छत हो. इसी सपने को साकार करने के लिए हम योजनाएं बना रहे हैं और उनको लागू कर रहे हैं.
नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कैथल में जरूरतमंदों को लिए मकान बनाए जा रहे हैं. ये काम तीन चरणों में होता है. पहला मकान की नींव डालना दूसरा मकान का लेंटर डालना और तीसरे चरण में मकान का काम पूरा हो जाना. इसके बाद तैयार मकान को जरूरतमंदों को सौंप दिया जाता है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि ऐसे बहुत से मकान हम तैयार करके जरूरतमंद लोगों को दे चुके हैं. जहां पर वो रह रहे हैं. ऐसे ही और भी काफी संख्या में मकान हम तैयार कर रहे हैं. जो गरीब लोगों को देंगे. इस दौरान बीजेपी सांसद नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा.