हरियाणा

haryana

जींदः रानी तालाब मंदिर पर मंडराया खतरा! जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

By

Published : Jul 25, 2019, 4:43 PM IST

रानी तालाब के बीचों-बीच बने मंदिर पर खतरा मंडरा रहा है. हर बार बारिश के बाद रानी तालाब का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाता है.

रानी तालाब मंदिर पर मंडराया खतरा

जींद: रानी तालाब के बीचों-बीच बने मंदिर पर खतरा मंडरा रहा है. बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं रानी तालाब का जलस्तर बढ़ गया. सड़कों पर जमा पानी भी तालाब में आ मिला, जिससे मंदिर जाने का रास्ता बाधित हो गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

श्रद्धालुओं का कहना है कि हर बार बारिश के बाद रानी तालाब का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाता है. इससे न सिर्फ तालाब के बीच बने मंदिर की इमारत को क्षति पहुंचती है, बल्कि श्रद्धालुओं का आना भी कम हो जाता है. प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद रानी तालाब से पानी की निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है.

वहीं सिंचाई विभाग के एसई एमआर गर्ग ने फोन पर बताया कि रानी तालाब में जाने वाले पानी को बंद करवा दिया गया है. उनका कहना है कि जैसे ही उन्हें पानी ओवरफ्लो होने की सूचना मिली, उन्होंने पानी बंद करने के निर्देश दे दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details