हरियाणा

haryana

'कांग्रेस के अपनेपन के बहकावे में आए बरोदा के लोग'

By

Published : Nov 13, 2020, 7:06 AM IST

रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों के बीच जाकर भ्रामक प्रचार किया. कांग्रेस नेताओं ने लोगों को अपनेपन के नाम पर बहका दिया और लोग उनकी बातों में आ गए.

ranbir gangwa statement on baroda by election result 2020
'कांग्रेस के अपनेपन के बहकावे में आए बरोदा के लोग'

जींद:बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की हार को लेकर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बरोदा के लोग बहक गए, इसलिए बीजेपी चुनाव हार गई. रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों के बीच जाकर भ्रामक प्रचार किया. कांग्रेस नेताओं ने लोगों को अपनेपन के नाम पर बहका दिया और लोग उनकी बातों में आ गए.

इसके साथ ही रणबीर गंगवा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में तीन कृषि कानूनों के विरोध का कोई असर नहीं पड़ा है. अबकी बार पिछले चुनाव से ज्यादा वोट बीजेपी को मिले है. बता दें कि डिप्टी स्पीकर जींद विश्राम गृह में पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ बैठक करने पहुंचे थे.

'कांग्रेस के अपनेपन के बहकावे में आए बरोदा के लोग'

ये भी पढ़िए:दो बड़े वादे पूरा करके जेजेपी ने साधे महिला और युवा वोट, ऐसे बदलेगी हरियाणा की सियासत

बैठक के बाद डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पंचायती राज में पिछड़ा वर्ग ए को 8 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पिछड़ा वर्ग के लोग 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में स्वागत कार्यक्रम आयोजित करेंगे. जहां मुख्यमंत्री का इस फैसले के लिए अभिनंदन व्यक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से सम्मान दिया है, इसलिए अब इस वर्ग के लोग उनका सम्मान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details