हरियाणा

haryana

MBBS फीस बढ़ने पर बोले बृजेन्द्र सिंह, 'सरकार ने सोच समझकर लिया फैसला'

By

Published : Nov 21, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 7:29 AM IST

हरियाणा में सरकार कॉलेज फीस बढ़ोतरी को लेकर सांसद बृजेद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ये जो भी फैसला लिया है वो सोच समझकर ही लिया होगा.

MP Brijendra Singh statement on govt medical collage fees hike
MP Brijendra Singh statement on govt medical collage fees hike

जींद: हरियाणा में सरकारी मेडिकल कॉलेज फीस बढ़ोतरी को लेकर हंगामा जारी है. सीएम मनोहर लाल पहले ही इस मेडिकल फीस बढ़ोतरी के कारण बता चुके हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियां इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रही हैं. इस बीच बीजेपी सांसद बृजेन्द्र सिंह जींद में जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने इस बढ़ोतरी को लेकर बयान दिया. सांसद ने हरियाणा में एमबीबीएस की सरकारी कॉलेजों में 20 गुणा फीस बढ़ोतरी पर उठ रहे सवालों को लेकर कहा कि जब कोई फैसला इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को प्रभावित कर तो सोच समझकर ही फैसला लेना चाहिए. छात्रों की आर्थिक स्थिति देखकर ही फैसला लेना ही बेहतर है. हर कोई छात्र चाहता है कि वो कम फीस में पढ़ाई करे. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है तो कुछ सोच समझकर ही फैसला लिया होगा.

MBBS की फीस बढ़ाने पर बोले सांसद बृजेन्द्र सिंह, 'सरकार ने सोच समझकर लिया फैसला'

26 नवंबर को किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. अगर सरकार के पास वो अपनी बात लेकर जाना चाहते है तो बिल्कुल जाए. उन्होंने कहा कि यदि किसानों का फसल एमएसपी पर बिकता रहा तो सब भ्रम दूर हो जाएगा.

गौरतलब है कि सांसद बृजेन्द्र सिंह हरियाणा के सीनियर IAS अधिकारी रहे है और दिन बंधु सर छोटू राम के नाती हैं. वहीं किसानों से बात करने के लिए केंद्र सरकार ने जो समिति बनाई थी, उसके भी सदस्य है. वहीं सांसद रमेश कौशिक ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 26 को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल में किसानों को बहकाया जा रहा है, उनकी फसल एमएसपी पर ही खरीदी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'सरकारी कॉलेज में पढ़ाई करके प्राइवेट अस्पताल में करते हैं नौकरी इसलिए बढ़ाई MBBS की फीस'

बता दें कि जींद में हुई इस बैठक में सोनीपत सांसद रमेश कौशिक, जींद विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा और जींद उपायुक्त डर आदित्य दहिया भी मौजूद रहे थे. बैठक के दौरान विधायक कृष्ण मेडा और सांसद रमेश कौशिक ने अधिकारियों को शहर में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Nov 21, 2020, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details