जींद: जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण करने चीफ इंजीनियर ओपी गोयल विद्यापीठ मार्ग पहुंचे और वहां दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया और सड़क न बनने पर विरोध जताया. इतना ही नहीं लोगों ने चीफ इंजीनियर से कहा कि आप खुद ही देख लीजिए ये है आपके शहर का हाल. ये शहर कम श्मशान घाट ज्यादा लगता है. आज तक कोई अधिकारी निर्माण के दौरान यहां नहीं आया. ठेकेदार घटिया सामग्री लगा रहा है.
सड़क न बनने से दुकानदार परेशान, चीफ इंजीनियर के सामने रोया दुखड़ा
विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए चीफ इंजीनियर ओपी गोयल विद्यापीठ मार्ग पर पहुंचे. जहां लोगों ने उन पर जमकर भड़ास निकाली और समस्याओं से अवगत कराया.
chief engineer
इंजीनियर के सामने रोया दुखड़ा
लोगों ने चीफ इंजीनियर के सामने जमकर अपना दुखड़ा रोया और कहा कि यहां सड़क नहीं बनने से आवागमन बंद हो गया, जिससे दुकानदारी ठप्प हो चुकी है. इस पर चीफ इंजीनियर ने दुकानदारों से उनकी चार सदस्यीय कमेटी का गठन करके किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नगर परिषद के एक्सईएन के समक्ष रखने की बात कही.