हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानून से देश का भोजन चंद लोगों के गोदाम में चला जाएगा- गुरनाम सिंह चढूनी

नरवाना-बदोवाला टोल प्लाजा पर पहुंचते ही किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कृषि कानून के नुकसान गिनवाए.

gurnam-chadhuni-reach-at-narwana-toll-plaza-and-target-government
gurnam-chadhuni-reach-at-narwana-toll-plaza-and-target-government

By

Published : Feb 3, 2021, 8:59 AM IST

जींद: नरवाना-बदोवाला टोल प्लाजा पर चल रहे धरने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार से 11 बार की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी परिणाम निकलकर सामने नहीं आया है.

पीएम मोदी कहते हैं एक फोन की दूरी है लेकिन एक फोन की दूरी तो अमेरिका तक भी होती है. अब वार्ता कब होगी, कहां होगी अभी तक इसके बारे में कोई पता नहीं है. साथ में उन्होंने कहा कि परमात्मा के बाद राजा ही जनता का रखवाला होता है. जब राजा ही शोषणकारी हो जाए और राजा ही जनता की बात ना सुने तो फिर क्या होगा. जिस की जनता सड़कों पर ठंड में पड़ी हो उस राजा को नींद नहीं आनी चाहिए.

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कृषि कानून से देश का भोजन चंद लोगों की गोदाम चला जाएगा

ये भी पढ़ें- जींद महापंचायत को लेकर तैयारी पूरी, हजारों किसानों के आने की उम्मीद

वो राजा राज के काबिल नहीं होता जो अपनी जनता की नहीं सुनता. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि 6 फरवरी को अपनी सभी मांगों को लेकर तीन घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा. चढूनी ने कहा कि इस कानून के बाद सारे देश का भोजन चंद लोगों के गोदाम में बंद हो जाएगा, जिसके बाद देश के लोगों की जान उन लोगों के मुठ्ठी में हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details