जींद: नरवाना-बदोवाला टोल प्लाजा पर चल रहे धरने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार से 11 बार की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी परिणाम निकलकर सामने नहीं आया है.
पीएम मोदी कहते हैं एक फोन की दूरी है लेकिन एक फोन की दूरी तो अमेरिका तक भी होती है. अब वार्ता कब होगी, कहां होगी अभी तक इसके बारे में कोई पता नहीं है. साथ में उन्होंने कहा कि परमात्मा के बाद राजा ही जनता का रखवाला होता है. जब राजा ही शोषणकारी हो जाए और राजा ही जनता की बात ना सुने तो फिर क्या होगा. जिस की जनता सड़कों पर ठंड में पड़ी हो उस राजा को नींद नहीं आनी चाहिए.