हरियाणा

haryana

अपील बेअसर! जींद में महिला किसान ने तीन एकड़ फसल नष्ट की

By

Published : Feb 27, 2021, 9:30 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में जींद के कंडेला गांव में एक किसान ने 5 एकड़ गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद कर दिया. किसान का कि वो कृषि कानूनों के विरोध में अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाया है.

farmer-destroyed-his-wheat-crop-standing-on-3-acres-by-driving-tractor-in-jind
farmer-destroyed-his-wheat-crop-standing-on-3-acres-by-driving-tractor-in-jind

जींद: किसान आंदोलन को जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है. वैसे-वैसे केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में किसान नेताओं की अपील के बाद भी किसान लगातार अपनी खड़ी फसलों को नष्ट कर रहे हैं. ताजा मामला जींद जिले के कंडेला गांव का आया है, जहां सुरेश नाम के एक किसान ने एक एकड़ खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया.

किसान ने बर्बाद की गेहूं की लहलहाती फसल

इतना ही नहीं महिलाओ ने भी ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट की और तीन कृषि कानून रद्द होने के बाद ही प्रोटेस्ट खत्म करने की बात कही है. खेत में ट्रैक्टर चलाने पहुंची महिला ने बताया की वे परेशान होकर इस तरह का कदम उठा रहे हैं. उसने बताया कि आज हमने तीन एकड़ फसल बर्बाद करने का प्लान किया है. हम आगे भी ऐसा ही करेंगे. उन्होंने बताया कि जिस किसान के पास 10 एकड़ होंगे वो कुछ एकड़ रखने के बाद बाकी की फसल नष्ट करेंगे.

'कृषि कानूनों के खिलाफ कुर्बानी देने को तैयार किसान'

महिला किसान कहा कि मोदी सरकार ने किसानो की बली ली है और हम आगे भी कुर्बानी देने को तैयार है. गांव के ही ईश्वर सिंह कंडेला बताते है की हमने आज एकड़ को नष्ट कर दिया है. सरकार के प्रति ज्यादा रोष है. अभी और 2 एकड़ खराब करेंगे. जलाने से बेहतर है कि हम इनको नष्ट कर दे ताकि खाद बन जाए.

जींद में महिला किसान ने तीन एकड़ फसल नष्ट की

ये भी पढ़ें- सोनीपत में तिरंगे लगे ट्रैक्टर से किसान ने बर्बाद की गेहूं की लहलहाती फसल

किसान ने कहा कि अगर किसान फसल ऊगा सकते हैं तो उसे बर्बाद भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम फसल नष्ट कर देंगे, लेकिन बेचेंगे नहीं. यही मैसेज हम सरकार को देना चाहते हैं. हम सरकार के खिलाफ हैं, क्योंकि वो तीन कृषि कानून रद्द नहीं कर रही है. किसान ने कहा कि अगर आगे भी जरूरत पड़ी तो वो दोबारा अपनी फसल की कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details