हरियाणा

haryana

By

Published : Dec 7, 2019, 8:50 AM IST

ETV Bharat / state

जींद में गीता जयंती कार्यक्रम में फूहड़ गानों की गूंज के आगे दबे गीता के श्लोक

जींद में आयोजित जिला स्तरीय गीता महोत्सव में फुहड़ गानों पर डांस प्रस्तुत किया गया. फुहड़ गानों पर डांस शुरु होते ही आसपास के प्रदर्शनियों में बैठे कर्मचारी भी आंख सेंकने के लिए मौके पर पहुंच गए. डीजे के फुहड़ गानों के आगे गीता उत्सव में उच्चारित हो रहे गीता के श्लोक भी दब गए.

Dance on Slut Songs in Geeta Jayanti jind
गीता जयंती कार्यक्रम में फूहड़ गानों की गूंज.

जींद:जिला स्तरीय गीता उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक कृष्ण मिड्डा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का आगाज किया. लेकिन कार्यक्रम के बाद जैसे ही विधायक कृष्ण मिड्डा निकले वैसे ही उत्सव में फुहड़ गाने गूंज उठे. फुहड़ गानों के बजते ही आस-पास लगी प्रदर्शनियों में बैठे कर्मचारी भी आंखें सेंकने के लिए मौके पर पहुंच गये. कलाकारों की जो टोली कृष्ण भगवान का सांग दिखा रही थी, उनमें से ही कुछ कलाकारों ने फुहड़ गानों पर ऐसे ठुमके मारे की वहां मौजूद लोगों के दिल-दिमाग में सपना भी फीकी पड़ गई.

इसे भी पढ़ें:कैथल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने किया शुभारंभ

स्कूली बच्चों के सामने परोसा गया अश्लील डांस
गीता जयंती कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को गीता के बारे में जानकारी देने के लिए लाया गया था. लेकिन गीता जयंती के धार्मिक कार्यक्रम में फुहड़ गानों के साथ जो ठुमके परोसे गए वो कहीं ना कहीं कार्यक्रम के मुख्य उद्वेश्य से बहुत परे थे. मौके पर जो इक्का-दुक्का अधिकारी मौजूद थे, उन्होंने भी फुहड़ गानों को रोकने का प्रयास नहीं किया.

गीता जयंती कार्यक्रम में फूहड़ गानों की गूंज

मुख्यातिथि और शीर्ष अधिकारियों के जाने के बाद ज्यों ही कयामत-कयामत के अलावा ठेके आली गली में घर तेरे यार का जैसे फुहड़ गाने की गूंज उठी, उनके आगे श्रीलज्जाराम आश्रम द्वारा आयोजित हवन में उच्चारित होने वाले गीता के श्लोक भी दब कर रह गए.

इस डांस के बारे में जब एडीसी डॉ. सतेंद्र दुहन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महोत्सव में फुहड़ गानों पर डांस होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा हुआ है, तो वे मामले की जांच कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details