जींद:जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए भिवानी से एक साइकिल यात्रा निकाली गई. ये साइकिल यात्रा जींद पहुंची. ये साइकिल यात्रा प्रदेश के हर जिले में पहुंचकर विद्यार्थियों, किसानों, पंचायतों से मुलाकात कर उन्हें पर्यावरण के बारे में जागरूक कर रही है.
पर्यावरण पर जींद डीसी को सौंपा ज्ञापन
पर्यावरण को लेकर चिंतित लोकेश जिस भी जिले में लेकर यात्रा को पहुंच रहे हैं, वहीं डीसी को पर्यावरण के संबंध में ज्ञापन भी दे रहे हैं, इसी कड़ी में जींद के जिला उपायुक्त आदित्य दहिया को भी ज्ञापन देने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे, लोकेश की ये पर्यावरण सरक्षण यात्रा एक माह तक चलेगी. यात्रा जींद से कैथल होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी.
जींद पहुंची जलवायु परिवर्तन साइकिल यात्रा, देखें वीडियो जलवायु परिवर्तन का खतरा
यात्रा पर निकले लोकेश ने बताया कि जलवायु परिवर्तन वैसे तो पूरी दुनिया के लिए ही खतरा है, लेकिन इसके कारणों में से एक वातावरण में मौजूद जहरीली गैसें और तैरते खतरनाक रेडिएशन हैं, जो सबसे ज्यादा नवजात बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद के इस युवक ने तैयार की दृष्टिकोण एप, मुसीबत में ऐसे करेगी मदद
बच्चों के फेफड़े हो रहे काले
अगर वैश्विक तापमान को 2 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं रखा जाता है तो ये पूरी पीढ़ी के भविष्य के स्वरूप पर असर डालेगा. लोकेश के मुताबिक दिल्ली के बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के फेफड़े अब गुलाबी नहीं काले हो गए हैं. अगर जलवायु परिवर्तन की समस्या से जल्द निपटना होगा. वो साइकिल यात्रा के माध्यम से पूरे हरियाणा में पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे हैं.