हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची नरवाना, बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा आज नरवाना पहुंची. जहां सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर आप लोगों को 5 साल के कार्यकाल पर संतुष्टि है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में 75 पार के लक्ष्य के साथ दोबारा भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लें.

सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची नरवाना. बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

By

Published : Sep 5, 2019, 8:25 PM IST

जींद:सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा आज नरवाना पहुंची. नरवाना में सीएम के स्वागत के लिए 8 प्वांइट बनाए गए थे. सभी नेताओं ने भीड़ जुटाने के लिए नए नए तरीके अपनाए. यात्रा के दौरान सभी नेताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम यहां अगले 5 सालों के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं.

सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची नरवाना. बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

बीजेपी नेताओं ने भीड़ जुटाने के लिए नृत्य बाला का सहारा लिया. भीड़ बटोरने के लिए नृत्य बाालओं ने गाने गाए. जिसका लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया. सीएम ने कहा राजनेता नहीं बल्कि जनसेवक बनकर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. सीएम ने कहा कि 5 साल के दौरान हरियाणा की जनता को साफ-सुथरी सरकार प्रदान करने की कोशिश की है और हर वर्ग और तबके के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं.

ये भी पढ़ें: मनीष ग्रोवर और अरविंद शर्मा ने ईएमयू ट्रेन में किया सफर, गाड़ी में ही सुनी यात्रियों की समस्याएं

उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों को 5 साल के कार्यकाल पर संतुष्ट है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में 75 पार के लक्ष्य के साथ दोबारा भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लें. सीएम ने कहा कि दोबारा सरकार बनने पर आपकी सेवा एवं प्रगति और तेज गति से होगी. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, भाजपा नेत्री संतोष दनौदा भी रथ में सवार थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details