जींद:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हर दल पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरा हुआ है. हरियाणा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. सभी पार्टियों के नेताओं ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हरियाणा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद में जी जान से जुटे हैं.
हुड्डा ने जींद में रैली को किया संबोधित
जींद के उचाना पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अलग-अलग जगहों पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल सिंगला और उचाना से बलराम कटवाल के लिए जनता से समर्थन मांगा और लोगों से इन उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की.
'जनता बीजेपी को करेगी बाहर'
अपनी जनसभा के दौरान हुड्डा ने हरियाणा की मनोहर सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने बीजेपी के 75 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने प्याज से लेकर टमाटर और तेल के दाम को 75 पार कर दिया है और अब जनता इस सरकार को 75 पार नहीं बल्की पूरे हरियाणा से बाहर करेगी. इससे पहले भी हुड्डा ने एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर झूठे वादे करने के आरोप लगाए थे.