जींद: पूर्व सीएम हुड्डा ने सोनीपत संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जींद, जुलाना और सफीदों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर नायब तहसीलदार की भर्ती में पेपर लीक करवाने का आरोप लगाया.
'हरियाणा सरकार पेपर लीक सरकार है'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर पेपर लीक के आरोप लगाए हैं. हुड्डा ने जल्द ही इनको उजागर करने की बात भी कही.
पूर्व मुख्यमंंत्री भूपेंद्र हुड्डा
साथ ही हुड्डा ने कहा कि उनके पास 10 ऐसे प्रमाण हैं जो सरकार की कथित पारदर्शिता को बेनकाब कर देंगे. वे शीघ्र ही इन प्रमाणों को लेकर चंडीगढ़ जाकर उजागर करेंगे.
चुनाव पर बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस अपनी 10 साल की उपलब्धियों को लेकर और बीजेपी अपनी 5 साल की नाकामियों को लेकर जनता की बीच जाएगी. उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट है.