झज्जर: बहादुरगढ़ जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को टक्कर मारकर कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद सफारी गाड़ी खेतों में जाकर पलट गई. हादसा बहादुरगढ़-बेरी मार्ग पर टांडाहेड़ी गांव के पास हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है. जहां मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि रात के समय तेज रफ्तार काले रंग की सफारी गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल पर सवार व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सफारी गाड़ी मौके से कुछ दूरी पर गई जाकर खेतों में पलट गई. राहगीरों ने गाड़ी चालक को मौके पर ही काबू कर लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी.