ETV Bharat / state

जींद: तेज रफ्तार के कारण बस पलटी, 3 की हालत गंभीर - बस हादसा नरवाना जींद

नेशनल हाईवे हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण सहकारी परिवहन समिति की बस पलट गई. हादसे में दर्जन भर यात्री घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत नरवाना नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकी 3 लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया.

नरवाना में बस हादसा
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 11:40 PM IST

जींद: सहकारी परिवहन समिति की बस नोहर राजस्थान से जींद जा रही थी. तेज रफ्तार होने के कारण बस नरवाना के देवीलाल स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई और एक दुकान में जा घुसी. जिसके कारण दर्जन भर यात्री घायल हो गए. जिनमें 3 यात्रियों की हालत गंभीर है. घायल यात्रियों का इलाज नरवाना नागरिक अस्पताल में चल रहा है, जबकी गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अग्रोहा रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि राजस्थान के नोहर से जींद की तरफ जा रही बस नरवाना के देवीलाल स्कूल के पास तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होने के कारण बस पलट गई. यादराम ने कहा कि इस हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए, जिनको नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने कहा कि हम मामले की जांचकर रहे हैं.

नरवाना में बस हादसा

इसे भी पढ़ें: राजस्थान से घूमकर आ रहे परिवार का बहादुरगढ़ में एक्सीडेंट, दो की मौत, 6 घायल

वहीं बस के परिचालक ने बताया कि बस फतेहाबाद से नरवाना की तरफ आ रही थी. देवीलाल स्कूल के पास ब्रेकर होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण बस पलट गई. परिचालक ने बताया कि हादसे के समय बस में 30 लोग सवार थे. हादसे में करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं.

जींद: सहकारी परिवहन समिति की बस नोहर राजस्थान से जींद जा रही थी. तेज रफ्तार होने के कारण बस नरवाना के देवीलाल स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई और एक दुकान में जा घुसी. जिसके कारण दर्जन भर यात्री घायल हो गए. जिनमें 3 यात्रियों की हालत गंभीर है. घायल यात्रियों का इलाज नरवाना नागरिक अस्पताल में चल रहा है, जबकी गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अग्रोहा रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि राजस्थान के नोहर से जींद की तरफ जा रही बस नरवाना के देवीलाल स्कूल के पास तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होने के कारण बस पलट गई. यादराम ने कहा कि इस हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए, जिनको नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने कहा कि हम मामले की जांचकर रहे हैं.

नरवाना में बस हादसा

इसे भी पढ़ें: राजस्थान से घूमकर आ रहे परिवार का बहादुरगढ़ में एक्सीडेंट, दो की मौत, 6 घायल

वहीं बस के परिचालक ने बताया कि बस फतेहाबाद से नरवाना की तरफ आ रही थी. देवीलाल स्कूल के पास ब्रेकर होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण बस पलट गई. परिचालक ने बताया कि हादसे के समय बस में 30 लोग सवार थे. हादसे में करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं.

Intro:नरवाना से गुलशन चावला की रिपोर्ट 

हैडलाइन :-  नरवाना में तेज रफ्तार का कहर- सहकारी बस पलटी-

              फतहेबाद से नरवाना आ रही थी बस,  दुकान में जा घुसी-

देवीलाल स्कूल के सामने हुआ हादसा-

दर्जन भर सवारियां घायल , 3 अग्रोहा रैफर -

पुलिस मौके पर जांच में जुटी -


एंकर-- नेशनल हाईवे हिसार -चंडीगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण सहकारी परिवहन समिति की बस पलट गई, और इस हादसे में  दर्जन भर सवारिया घायल हो गयी , जिन्हें ईलाज के लिए  तुरंत नरवाना के नागरिक हस्पताल में लाया गया और 3 की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा रैफर कर दिया  गया ! घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई !

Body:
वोओ --  सहकारी परिवहन समिति की बस नोहर से जींद जा रही थी ! तेज रफ्तार होने कारण नरवाना के देवीलाल स्कूल के सामने बस पलट गई और एक दुकान के अंदर जा घुसी ! इस हादसे में  दर्जन भर  सवारियां घायल हो गई, जिनमें 3 की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा अस्पताल  रेफर कर दिया गया  

वाइट फाइल नंबर 3 में शहर थाना प्रभारी यादराम ने बताया  कि राजस्थान के नोहर से जींद की तरफ जा रही बस नरवाना के देवीलाल स्कूल के सामने तेज रफ्तार होने कारण पलट गई एक दुकान के अंदर जा घुसी !  इस घटना में  दर्जन लोग घायल हो गए जिनको नरवाना के नागरिक हस्पताल में ले जाया  गया ! बाकी मामले की तफ्तीश जारी है 


फाइल नंबर 4 में बस के परिचालक ने बताया कि फतेहबाद से नरवाना की तरफ आ रही थी बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई दर्जनभर सवारियां घायल हो गईConclusion:कब रूकेंगे हादसे, तेज रफ्तार का कहर जारी हो सकता था बड़ा हादसा
Last Updated : Sep 19, 2019, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.