झज्जर:जिले के साल्हावास क्षेत्र में एक 16 साल का किशोर नहाने के दौरान नहर में डूब गया. ये किशोर गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में नहाने गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के शव को नहर से बाहर निकलवाया. बाद में किशोर के शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के अनुसार साल्हावास के ही रहने वाले 16 साल का किशोर का नाम आशीष है. आशीष नहाने के लिए नहर पर गया था. नहाने के दौरान ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वो पानी के तेज बहाव बह गया. बाद में जब इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण वहां पर इकट्ठे हो गए.