हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गर्मी में नहर नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

झज्जर में नहर नहाने के दौरान एक किशोर नहर में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

teenager dies by drowning in canal in jhajjar
गर्मी में नहर नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

By

Published : Jul 5, 2020, 10:59 PM IST

झज्जर:जिले के साल्हावास क्षेत्र में एक 16 साल का किशोर नहाने के दौरान नहर में डूब गया. ये किशोर गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में नहाने गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के शव को नहर से बाहर निकलवाया. बाद में किशोर के शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस के अनुसार साल्हावास के ही रहने वाले 16 साल का किशोर का नाम आशीष है. आशीष नहाने के लिए नहर पर गया था. नहाने के दौरान ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वो पानी के तेज बहाव बह गया. बाद में जब इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण वहां पर इकट्ठे हो गए.

गर्मी में नहर नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 17 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 76.12%

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से निकलवाया और पोस्टपार्टम के बाद नागरिक अस्पताल भेज दी. फिलहाल पुलिस ने झज्जर के नागरिक अस्पताल में किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और आगामी कार्रवाई में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details