झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के लुहारी गांव के सरपंच तरुण कुमार को जिला उपायुक्त ने सस्पेंड कर दिया है. सरपंच के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है जिसके चलते जिला उपायुक्त ने यह फैसला लिया है.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक लुहारी गांव के सरपंच तरुण कुमार पर मध्य प्रदेश में भूमि घोटाले का मामला दर्ज है, जिसमें सरपंच आरोपित है और पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है. जिस कारण करीब साढ़े तीन साल चली जांच के बाद आरोपी सरपंच को सस्पेंड किया है. इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी जिसमें बताया गया था कि साल 2009 में सरपंच के खिलाफ मध्य प्रदेश में मामला दर्ज था, लेकिन सरपंच ने इसे आवेदन पत्र में छिपाया था. इसकी जांच जिला उपायुक्त ने सौंपी थी.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
साल 2017 से चल रही थी जांच
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने गांव लुहारी के सरपंच तरुण कुमार को निलंबित करते हुए बताया कि 29 मई 2017 को पत्र जारी कर उप मंडल अधिकारी नागरिक, झज्जर को सरपंच के खिलाफ लगे आरोपों के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था. तरुण कुमार ने इन निलंबन आदेशों के खिलाफ हरियाणा के प्रधान सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग के न्यायालय में अपील दायर की थी.