हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में पीटीआई अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

झज्जर में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

pti teachers protest in jhajjar
झज्जर में पीटीआई अध्यापकों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 3, 2020, 9:31 PM IST

झज्जर:सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अपनी बर्खास्तगी की मार झेल रहे पीटीआई अध्यापकों ने रक्षाबंधन पर्व पर भी सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से महिला पीटीआई शामिल रहीं.

प्रदर्शन के दौरान बर्खास्त पीटीआई रक्षाबंधन पर्व पर अपने हाथों में राखी की जगह काली पट्टियां बांधे हुए थे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ-साथ प्रदर्शन भी कर रहे थे.

झज्जर में पीटीआई अध्यापकों ने किया प्रदर्शन

बर्खास्त पीटीआई का कहना है कि सरकार ने उन्हें नौकरी से निकाल कर सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है, लेकिन वो भी कतई चुप बैठने वाले नहीं है. जब तक सरकार उन्हें बहाल नहीं करती है. तब तक वो अपने आंदोलन को यूं ही जारी रखेंगे.

बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों का कहना है कि रक्षा बंधन पर्व पर उन्होंने काली पट्टियां बांधकर ये संकल्प लिया है कि, जब तक सरकार उन्हें बहाल नहीं कर देती. तब तक वो हर त्यौहार को काले दिवस के रूप में मनाएंगे.

ये भी पढ़ें:डिजिटल हुआ ऑल इंडिया रेडियो, इस मोबाइल ऐप के जरिए सुन सकते हैं मनपसंद चैनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details