झज्जर:सजगता और जागरूकता ही कोरोना का सबसे बड़ा बचाव है. इस समय पुलिसकर्मी कोरोना से लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं. ड्यूटी के बीच तनाव भी न हो और कुछ न कुछ सार्थक संदेश भी मिले, कुछ इसी तरह का प्रयास कड़ी धूप के बीच ड्यूटी दे रही महिला पुलिसकर्मी ने किया.
झज्जर की अनाज मण्डी में पुलिसकर्मी ने धूप में गेहूं के दानों से गो कोरोना का संदेश दिया. साथ ही किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक भी किया.
महिला पुलिसकर्मी ने गेहूं के दानों से दिया कोरोना से बचाव का संदेश महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि उसकी ड्यूटी इन दिनों झज्जर अनाज मंडी में लगी हुई है. लेकिन जिस तरह से पूरा देश आज कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है. उससे हम सभी का फर्ज और कर्तव्य बनता है कि हम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें. पुलिसकर्मी ने कहा कि सभी लोग इस संकट के समय में अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो देश कोरोना से उबर जाएगा.
बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी से 25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं एक लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भारत की बात की जाए तो भारत में अब तक इस बीमारी से 640 से ज्यादा लोग प्राण गंवा चुके हैं. वहीं 18 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय