झज्जर: जिले के झज्जर शहर और बहादुरगढ़ शहर में कई रिहायशी सेक्टर किसानों की कृषि योग्य भूमि एक्वायर करके बनाए गए हैं. इन सेक्टर्स में अब उन्हीं किसानों को प्लॉट दिए जाएंगे. प्रदेश सरकार ने इस योजना को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के आदेश दिए है.
झज्जर: जिन किसानों की जमीन पर बने रिहायशी सेक्टर अब उन्हें मिलेंगे प्लॉट
हरियाणा प्रदेश के शहरों में जिन किसानों की भूमि पर रिहायशी सेक्टर बनाए गए हैं. अब उन किसानों को हरियाणा विकास प्राधिकरण प्लॉट देने जा रहा है. ये योजना काफी लंबे समय से अटकी हुई थी लेकिन अब प्रदेश सरकार ने किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए के ये आदेश दिए हैं.
इसके लिए हरियाणा विकास प्राधिकरण की ओर से नवंबर महीने में एप्लीकेशन निकाली गई थी. झज्जर जिले में बहादुरगढ़, झज्जर के रिहायशी सेक्टर्स में किसानों को प्लॉट देने के लिए 95 एप्लीकेशन विभाग के पास पहुंची हैं. विभाग अब एक बार में ही सभी किसानों की समस्याओं का समाधान करने की योजना बना रहा है.
झज्जर, बहादुरगढ़ के रिहायशी सेक्टर्स में 95 किसानों को प्लॉट दिए जाएंगे. बहादुरगढ़ के सेक्टर 9, 2, 10 और झज्जर के सेक्टर 6, 9 में यह प्लॉट दिए जाएंगे. सभी एप्लीकेशन की स्क्रूटनिंग की जाएगी और उसके बाद जो योग्य पाए जाएंगे उन्हें उनके प्लॉट ड्रॉ के माध्यम से अलॉट कर दिए जाएंगे. हुडा एस्टेट ऑफिसर विकास ढांढा ने बताया कि सरकार की योजना जल्द ही सिरे चढ़ा दी जाएगी और इससे पिछले काफी लंबे समय से अपने घर का सपना देख रहे हैं किसानों की मांगे पूरी हो जाएगी.