झज्जर:प्रशासन की ओर से बहादुरगढ़ शहर में लोगों के सैर करने के लिए पार्क बनवाए गए हैं. परंतु रखरखाव के अभाव में इन पार्कों की दशा दयनीय हो रही है. बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 के पार्क उचित देखभाल के अभाव में जंगल का रूप धारण कर चुके हैं. यहां पर उगी घास झाड़ियां और फैली ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है
स्थानीय निवासियों ने पार्षद समेत नगर परिषद के अधिकारियों से कई बार इस संबंध में शिकायत की. मगर वे समस्या का समाधान करने में विफल रहे. टेंडर नहीं होने का बहाना बनाने वाली नगर परिषद की विफलता के बाद स्थानीय महिलाओं ने मोर्चा संभालते हुए स्वयं पार्क को संवारने की जिम्मेदारी उठाई है.
स्थानीय नागरिकों ने पार्षद से लेकर अधिकारियों तक से पार्क के रखरखाव की गुहार लगाई. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. प्रशासन से निराश महिलाओं ने अब पार्क का सौंदर्यीकरण करने के लिए स्वयं मोर्चा संभाला है. महिलाएं बच्चों को साथ लेकर पार्क की सफाई में जुट गई हैं. इतना ही नहीं शाम के समय जमा होने वाले नशेड़िओं को भी वहां से भगाया.
महिलाओं ने संभाला मोर्चा