झज्जर: बहादुरगढ़: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 पार कर चुका है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं. वहीं बहादुरगढ़ में कोरोना का प्रकोप देखने को मिला है.
झज्जर: बहादुरगढ़ से सामने आए 8 नए कोरोना संक्रमण के मामले
09:43 May 05
झज्जर: बहादुरगढ़ से सामने आए 8 नए कोरोना संक्रमण के मामले
बहादुरगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के 8 नए मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि 8 में से 5 कोरोना संक्रमित मरीज सब्जी मंडी से जुडे हैं. वहीं 3 कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से बहादुरगढ़ आए हैं. बताया जा रहा है कि झज्जर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हो गई है. वहीं सैकड़ों सेंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
प्रदेश में तीसरे चरण के लॉकडाउन में मिली छूट थोड़ी मुश्किले लेकर आई है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में छूट मिलने के कारण ही प्रदेश में सोमवार को 79 नए मामले सामने आए थे. वहीं एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में कोरोना मरीज की मौत, 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम
बहादुरगढ़ में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाद की ओर से दो मोबाइल सैंपलिंग एम्बुलेंस तैयार की गई हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के सेंपल लिए जा सकें. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाद की टीम रोहद टोल समेद हर नाके पर जांच के लिए तैनात की गई है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने के लिए कहा जा रहा है. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.