हरियाणा

haryana

By

Published : Aug 10, 2020, 5:30 PM IST

ETV Bharat / state

पहले मास्क बांटकर पुलिस करेगी जागरूक, फिर काटेगी चालान: डीआईजी

झज्जर पुलिस ने सोमवार को मास्क को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने मास्क को लेकर लोगों के चालान नहीं काटे.

jhajjar police made people aware of corona by distributing masks
झज्जर पुलिस ने मास्क बांटकर लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

झज्जर:जिले में सोमवार को पुलिस ने जिले भर में चालान काटने से परहेज किया. दरअसल डीआईजी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए थे कि पुलिस पहले आम लोगों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क बांटे. उसके बाद यदि कोई मंगलवार को बगैर मास्क लगाए मिलता है, तो उसका चालान करें.

झज्जर पुलिस ने मास्क बांटकर लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

डीआईजी अशोक कुमार सोमवार को पुरानी तहसील में स्थित सिटी पुलिस स्टेशन व महिला पुलिस स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे. डीआईजी के अनुसार मंगलवार को झज्जर में एडीजीपी संदीप खिरवार का दौरा है. इसी के चलते थाने पहुंच कर उन्होंने पुलिस कर्मियों को सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने के विशेष दिशा-निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को विशेष रूप से हिदायत भी दी गई है कि वो साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी से करें.

इस दौरान पुलिस कर्मियों की बैठक भी ली गई. डीआईजी ने इस बात पर खुशी जताई कि जिले में कोराना का प्रभाव लोगों की आमजन की सजगता की वजह से धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. फिर भी अभी लोगों को इसके प्रति और ज्यादा सजग रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा फीस मांगने पर छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details