हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर प्रशासन ने किसान संगठनों से की टीका लगवाने के लिए अपील

झज्जर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण और जागरूकता कार्यक्रम के बारे में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी. इसके साथ ही किसानों से अपील की कि दो गज की दूरी बनाएं रखें.

Jhajjar administration vaccination,झज्जर प्रशासन वैक्सीनेशन
झज्जर प्रशासन ने किसान संगठनों से की टीका लगवाने के लिए अपील

By

Published : Apr 20, 2021, 7:09 PM IST

झज्जर:मंगलवार को जिला झज्जर प्रशासन ने उपमंडल लघु सचिवालय में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथा बैठक की. इस बैठक में एसडीएम हितेंद्र कुमार, डीएसपी राहुल देव और एसएमओ डॉ. विनय कुमार ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोशिशों के बारे में जानकारी दी.

इस बैठक में एसडीएम डॉ. विनय ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण और जागरूकता कार्यक्रम के बारे में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी. इसके साथ ही किसानों से अपील की कि दो गज की दूरी बनाएं रखें, फेस मास्क लगांए, बार-बार हाथ धोते रहें और कोरोना टीकाकरण करवाएं.

किसान करें कोविड प्रोटोकॉल की पालना

डॉ. विनय ने किसान प्रतिनिधियों को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलाभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है. धरनारत किसान भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना करें, यह सभी के हित में है.

वहीं एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड संक्रमण की रोकथाम के सभी संभव प्रयास कर रहा है. धरनारत किसान भी कोविड संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करें. किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रशासन के आहवान को अच्छी पहल बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details