हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार चंद दिनों की मेहमान- अशोक तंवर

झज्जर पहुंचे अशोक तंवर ने कांग्रेस पर कई सियासी वार किए. इस दौरान उन्होंने जहां इशारों ही इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर वार किए तो वहीं राजस्थान सरकार को चंद दिनों की मेहमान बताया.

ashok tanwar statement on rajasthan government
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर

By

Published : Aug 6, 2020, 5:59 PM IST

झज्जर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को कांग्रेस के बड़े नेता कहते थे. आज वो ही कांग्रेस को खत्म करने में लगे हैं. वो दिन दूर नहीं जब कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.

'राजस्थान सरकार चंद दिनों की मेहमान'

राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक पर तंवर ने निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार भी कुछ दिनों की ही मेहमान है. अब कितने दिन, ये तो या विधायक जान सकते हैं या फिर भगवान. उन्होंने कहा कि ये तय है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार सत्ता से जरूर जाएगी.

राजस्थान सरकार चंद दिनों की मेहमान- अशोक तंवर

अशोक तंवर यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर बीजेपी से सांठ-गाठ के आरोप लगाए. उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग खुद को बड़ा नेता समझते हैं. वो आज जेल जाने के डर से बीजेपी से जा मिले हैं. वो दिन दूर नहीं जब कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा.

ये भी पढ़िए:राहुल गांधी हैं ऐसे सेनापति जो काट रहे खुद की ही सेना- रणजीत चौटाला

बरोदा उपचुनाव में किसे समर्थन देने के सवाल पर अशोक तंवर ने कहा कि वैसे तो उनका विश्वास सभी पार्टियों से उठ चुका है, लेकिन अगर कोई अच्छा उम्मीदवार मैदान में आता है तो वो उसका समर्थन करेंगे. वहीं राम मंदिर के भूमि पूजन पर तंवर ने कहा कि वर्षो से भगवान राम के नाम पर राजनीति होती आई है. अब कम से कम राम मंदिर के नाम पर हो रही राजनीति बंद हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details