झज्जर: बीजेपी की वर्चुअल रैलियों की तर्ज पर रोहतक के सांसद डॉ.अरविंद शर्मा मंगलवार ने कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल जन संवाद किया. झज्जर व बादली हलके के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉ. शर्मा ने भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा जनहित में किए गए फैसलों व कल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी.
इस दौरान कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो लोगों के बीच जाकर इन जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें. ताकि आमजन को इनका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके. सांसद ने कोरोना संकट में कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर खुशी जताते हुए कहा कि पार्टी की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करने, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने, कोरोना रिलीफ फंड में सहायता देने, मास्क व सैनिटाइजर वितरित करने जैसे अनेक कार्य किए.