हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में रबी फसल की खरीद प्रक्रिया की प्रशासनिक अधिकारी कर रहे निगरानी

झज्जर में रबी फसल की खरीद प्रक्रिया का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर जायजा लिया जा रहा है. डीसी जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार नियुक्त किए गए प्रशासनिक अधिकारी नियमित तौर पर खरीद केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

Administrative Officer is monitoring the procurement process of Rabi crop in Jhajjar
झज्जर गेहूं खरीद न्यूज

By

Published : Apr 7, 2021, 8:11 PM IST

झज्जर:जिले में रबी फसल की खरीद प्रक्रिया निरंतर चल रही है. डीसी जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार नियुक्त किए गए प्रशासनिक अधिकारी नियमित तौर पर खरीद केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

खरीद केंद्र और मंडियों में आई गेहूं की खरीद व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए सीईओ डीआरडीए त्रिलोकचंद्र ने ढाकला, एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने बेरी अनाज मंडी, झज्जर एसडीएम शिखा और सीटीएम शिवजीत भारती खरीद केंद्र की रिपोर्ट निरंतर ले रहे हैं.

एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने दौरा करते हुए कहा कि किसानों को खरीद केंद्रों पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने बेरी अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:गोहाना अनाज मंडी के व्यापरियों ने गेंहू के उठान से लेकर तुलाई तक के बनाए ये नियम

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि झज्जर अनाज मंडी में 6222 मीट्रिक टन, बादली अनाज मंडी में 438 मीट्रिक टन, ढाकला में 739 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 326 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 1504 मीट्रिक टन, माजरा डी में 625 मीट्रिक टन, छारा में 417 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 327 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है. मनीषा मेहरा ने बताया कि उठान प्रक्रिया भी प्रभावी ढंग से जारी है.

ये भी पढ़ें:गोहाना में 6 दिन बाद भी शुरू नहीं हुई फसल की खरीद, किसान परेशान

बता दें कि झज्जर जिला की मंडियों और खरीद केंद्रों पर अब तक 10598 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. सभी मंडियों और खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details