हरियाणा

haryana

झज्जर: आसमानी बिजली गिरने से 12 वर्षीय बच्ची झुलसी, अस्पताल में चल रहा इलाज

By

Published : Jul 27, 2019, 12:04 PM IST

झज्जर के बहादुरगढ़ में 12 साल की पूनम नाम की एक बच्ची पर आसमानी बिजली गिरने से वो गंभीर रूप से झुलस गई. बेटी की हालत गंभीर देख माता-पिता ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

आसमानी बिजली गिरने से 12 साल की बच्ची झुलसी

झज्जर: बहादुरगढ़ में आसमानी बिजली गिरने से 12 साल की पूनम नाम की एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई. गंभीर हालत में बच्ची को बहादुरगढ़ के स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्ची के हालत गंभीर बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.

आसमानी बिजली गिरने से 12 वर्षीय बच्ची झुलसी

हादसा बहादुरगढ़ के लाइन पार क्षेत्र में स्थित विकास एनक्लेव में हुआ. जहां पूनम नाम की 12 वर्षीय बच्ची खाना खाने के बाद बरसात में नहाने के लिए अपने घर की छत पर गई थी. उसी दौरान जोरदार आवाज के साथ आसमानी बिजली कड़की और पूनम पर आ गिरी.

आसमानी बिजली की चपेट में आने से पूनम बेहोश हो गई. परिजन उसकी आवाज सुनकर छत पर पहुंचे और पूनम को लेकर पास के एक निजी अस्पताल पहुंचे. बाद में परिजन उसे झज्जर रोड स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल में लेकर गए. जहां बच्ची की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details