हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: कृषि विश्वविद्यालय के अंकित यादव को राज्यपाल ने किया सम्मानित

मंगलवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले राज्य के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को राज्यपाल ने सम्मानित किया.

volunteer-ankit-yadav-of-agriculture-university-honored-by-governor
कृषि विश्वविद्यालय के अंकित यादव को राज्यपाल ने किया सम्मानित

By

Published : Feb 9, 2021, 8:49 PM IST

हिसार:चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि महाविद्यालय के स्वयंसेवक अंकित यादव को प्रदेश के राज्यपाल सत्येदव नारायण आर्य ने राजभवन में सम्मानित किया है. यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर डागर ने बताया कि छात्र अंकित यादव ने नई दिल्ली में राजपथ पर आयोजित 26 जनवरी की परेड में विश्वविद्यालय और हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था.

उनकी इसी उपलब्धि पर हरियाणा के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2021 की गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले राज्य के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को राज्यपाल ने सम्मानित किया. उन्हें सम्मान स्वरूप प्रत्येक को 21,000 रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढे़ं-राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर किसानों की तीखी प्रतिक्रिया

विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी दी बधाई

इसके अलावा राज्यपाल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को 5100-5100 रुपये की अतिरिक्त राशि इनाम स्वरूप देने की घोषणा की. कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने भी छात्र अंकित यादव को इस उपलब्धि पर बधाई दी.
ये पढ़ें-हरियाणा के सिविल अस्पताल में पहली बार हुआ दूरबीन से घुटनों का ऑपरेशन, महंगे इलाज से मिलेगी निजात

छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर डागर को भी राष्ट्रीय सेवा इकाई की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार से कठोर परिश्रम करते हुए विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details