हिसार:हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले 1983 पीटीआई अध्यापकों की सेवाएं पुनः बहाल करने को लेकर हिसार में जिला स्तर पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. हटाए गए पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विभिन्न तहसीलों में एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक क्रमिक अनशन किया गया. इसके बाद सोमवार से 24 घंटे तक लगातार क्रमिक अनशन किया जाएगा.
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति पूरे प्रदेश में धरना दे रही है. उन्होंने बताया कि 2010 में 1983 पीटीआई शिक्षकों की भर्ती हुई. हरियाणा सरकार ने इन शिक्षकों को सेवा से कार्यमुक्त कर दिया है. जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.