हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता हुए कोरोना पॉजिटिव, 22 फरवरी तक के सभी कार्यक्रम किए रद्द

हरियाणा सरकार में शहरी निकाय मंंत्री कमल गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई ( Kamal Gupta Corona Positive) है. इसके बाद मंत्री ने 22 फरवरी तक के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

Kamal Gupta Corona Positive
मंत्री कमल गुप्ता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

By

Published : Feb 16, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 1:31 PM IST

हिसार:हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता (Minister of Urban Local Bodies of Haryana Kamal Gupta) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री ने 22 फरवरी तक अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इस बात की जानकारी मंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेश गोयल धूप वाला ने दी है. फिलहाल मंत्री कमल गुप्ता का स्वास्थ्य ठीक है. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

गौरतलब है कि रविदास जयंती के चलते हिसार में मंत्री कमल गुप्ता के कई कार्यक्रम तय थे जिन्हें अब रद्द कर दिया गया है. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर कमल गुप्ता ने पिछले दिनों अपने संपर्क में आने वाले लोगों से टेस्ट करवाने और सभी सावधानियां बरतने की अपील की है. मंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि मंगलवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. और इसके बाद से ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

Last Updated : Feb 16, 2022, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details