हिसार:पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है और हिसार में भी सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है, लेकिन आज हिसार में सुबह मौसम ने करवट ली और सुबह हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई.
बता दें कि पहले ही मौसम विभाग की ओर से आज हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी. फसलों की बात की जाए तो इस हल्की बारिश से सबसे ज्यादा फसलों को फायदा होगा. गेहूं की फसल के लिए ये हल्की बारिश फायदेमंद साबित होगी.
हिसार में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश शुरू ये भी पढ़िए:हरियाणा वक्फ बोर्ड ने बदली हजरत शेख मूसा दरगाह की सूरत, देखें स्पेशल रिपोर्ट
प्रदेश में क्यों इतनी ठंड पढ़ रही है?
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने. डॉ. खीचड़ ने बताया कि जम्मू, कश्मीर और हिमाचल की तरफ से बीते 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ उत्तर की तरफ बढ़ा था और साथ में दक्षिण पूर्वी हवा चली जिससे वातावरण में नमी की मात्रा ज्यादा हो गई. वहीं रविवार रात को पहाड़ों से फिर से उत्तर पश्चिमी हवाएं मैदानी क्षेत्रों की तरफ बढ़ीं, जिससे धरती का तापमान कम हुआ और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. जिससे पाला जम रहा है और ठंड बढ़ रही है.