हिसार:कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली को घेरे हुए हैं. वहीं किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आह्वान पर 8 दिसंबर को पूरा भारत बंद रखने की कड़ी में हिसार जिला भी पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा. किसान सभा इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेगी.
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया कि किसानों के सभी संगठन मिलकर भारत बंद में अपना सहयोग देंगे. इस दिन किसी भी गांव से कोई भी सामग्री दूध, सब्जी, अनाज और अन्य किसी प्रकार की वस्तुओं को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं को नहीं रोका जाएगा.
ये भी पढे़ं-किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को बंद रहेंगे हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप
उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व जो सरकार से समर्थित होते हैं वो लोग अफवाह द्वारा या जातीय रंग देकर आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश करेंगे. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
किसान सभा के प्रेस सचिव सूबे सिंह बुरा ने कहा कि 5 दिसंबर को भी जिले के हर गांव में मोदी और खट्टर के पुतले फूंकने का कार्यक्रम किया गया था. उसके लिए वो हर आंदोलनकारी का धन्यवाद करते हैं. बुरा ने कहा कि सरकार का किसान और महिला विरोधी चेहरा सामने आ चुका है. सरकार की एक-एक लाठी का समय आने पर हिसाब लिया जाएगा.